एक जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा वित्तीय समावेशन अभियानः एडीसी नरेंद्र कुमार

एक जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा वित्तीय समावेशन अभियानः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे आगामी एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर चलाए जाने वाले वित्तीय समावेशन के अभियान के दौरान अब तक बैंक खाता न खुलवाने वाले लोगों के जीरो बैलेंस बैंक खाते खोले। इसके लिए गांवों में शिविर आयोजित कर सहानुभूतिपूर्वक बैंक खाते से वंचित हर व्यक्ति का खाता खुलवाना सुनिश्चित करें।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने विशेष जिला स्तरीय परामर्शदात्री बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनधन योजना के तहत लोगों के खाते खुलवाए गए है। उस अभियान के दौरान बैंक खाता खुलवाने से वंचित रहे सभी व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाए ताकि वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता हो और जनकल्याणकारी योजनाओं व सरकारी सुविधाओं का लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंच सके। इस बैठक में जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, एलडीएम महाबीर प्रसाद सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के दौरान बैंक खाते खुलवाने के लिए कैंपों में आने वाले लोगों के साथ बैंक कर्मचारी अच्छा व्यवहार करें तथा सहानुभूतिपूर्वक बैंक खाते खोले। सभी संबंधित बैकर्स अपने साथ आवश्यक उपकरण कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि मौके पर साथ लेकर जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के लिए अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के साथ बैंकर्स का तालमेल करवाया जाएगा ताकि उन्हें इस अभियान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल से कहा कि वे अभियान शुरू होने से पूर्व ग्राम पंचायतों के सरपंचों की बैठक आयोजित करें, जिसमें बैंकर्स के साथ तालमेल करवाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान एलडीएम द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यदि किसी व्यक्ति का जनधन का बैंक खाता किसी कारण से निष्क्रिय हो गया है तो ऐसे व्यक्तियों की मौके पर केवाईसी करवाकर इन खातों को सक्रिय करवाए ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता रहे।