कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 मार्च कोः  डीसी अजय कुमार

कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 मार्च कोः  डीसी अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव 2024 में करवाने के लिए दावे व आपत्तियों के निपटान के लिए रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को रिवाइजिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने नगर पालिका कलानौर के सचिव को निर्देश दिए है कि वे अधिसूचना की समय सारणी व दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कलानौर नगरपालिका की मतदाता सूची का प्रकाशन करवाएं तथा रिवाइजिंग अधिकारी को भी अवगत करवाएं।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए वार्ड अनुसार मतदाता सूचियों का 9 फरवरी को ड्राफ्ट प्रकाशन होगा तथा आगामी 16 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां रिवाइजिंग अधिकारी को प्रस्तुत की जा सकेंगी। रिवाइजिंग अधिकारी द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का 27 फरवरी 2024 तक निपटारा किया जायेगा। आगामी 1 मार्च 2024 को रिवाइजिंग अधिकारी के आदेशों के विरुद्ध उपायुक्त को अपील की जा सकेगी तथा 7 मार्च को प्राप्त अपीलों का निपटारा करते हुए 18 मार्च 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।