जीजेयू में उत्साह और उल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
आर्ट एंड क्राफ्ट में गायत्री, कविता पाठ में अपूर्वा, पेंटिंग में रुचि ने बाजी मारी।
हिसार, गिरीश सैनी। बसंत पंचमी के अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उत्सव में रंगोली, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, पोस्टर/पेंटिंग, गायन, संस्कृत श्लोक पाठ, कहानी कथन, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय ज्ञान परंपरा, सांस्कृतिक समावेशिता एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। धार्मिक अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष प्रो. किशना राम बिश्नोई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा उपनिदेशक जनसंपर्क डॉ. बिजेंद्र दहिया ने मुख्य वक्ता के रूप शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना पुनिया ने की। उपनिदेशक जनसंपर्क डॉ. बिजेंद्र दहिया मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित रहे।
प्रो.किशनाराम ने कहा कि बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का त्यौहार है। प्रो. वंदना पुनिया ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या और कला को समर्पित पावन पर्व है। डॉ. बिजेंद्र दहिया ने कहा कि बसंत पंचमी उल्लास और उत्साह का उत्सव है।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल का भूमिका डॉ. पुष्पा बिश्नोई, डॉ. रीत, डॉ. पारुल, डॉ. अनीता एवं डॉ. रामस्वरूप ने निभाई। रंगोली में द्युति प्रभा व साम्या, आर्ट एंड क्राफ्ट में गायत्री, पोस्टर मेकिंग में हर्ष, पेंटिंग में रुचि, गायन में अम्बुज, संस्कृत श्लोक पाठ में समीक्षा, कहानी कथन में कल्पना, कविता पाठ में अपूर्वा और भाषण प्रतियोगिता में माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Girish Saini 

