एफडीसी अब यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाएगा

एफडीसी अब यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाएगा

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर को अब यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाएगा।

फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर का नाम मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर किया गया है। प्रो. मलिक ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के मार्गदर्शन में एमडीयू का यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर नई शिक्षा नीति 2020 आधारित ओरिएंटेशन और सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम का आयोजन करेगा। यह हॉलीस्टिक एंड मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन, इंडियन नॉलेज सिस्टम, एकेडमिक लीडरशिप, गर्वेंनेंस एंड मैनेजमेंट, हायर एजुकेशन एंड सोसाइटी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट, स्टूडेंट डाइवर्सिटी एंड इंक्लूसिव एजुकेशन तथा इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन जैसे प्रमुख विषयों को कवर करेगा। एमडीयू यूजीसी-मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग की उप निदेशक डॉ. माधुरी हुड्डा ने बताया कि यह केन्द्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उद्देश्यों के अनुपालन के लिए गंभीरता से प्रयास करेगा।