एनएच 152 डी पर किसानों ने तीन घंटे चलाया धरना

एनएच 152 डी पर किसानों ने तीन घंटे चलाया धरना

चरखी दादरी, गिरीश सैनी। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शंभू और खनौरी बार्डर पर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोलियां चलाने के साथ अश्रु गैस छोड़े जाने के विरोध में इलाक़े की खापों, किसान और सामाजिक संगठनों ने सोमवार को चरखी दादरी में ट्रैक्टर मार्च करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर कतार में ट्रैक्टर खड़े कर तीन घंटे धरना दिया। हालांकि किसानों में ट्रैफिक में किसी तरह का व्यधान नहीं डाला 

सुबह 10.30 बजे से ही किसानों ने अनुशासन में रहकर चिड़िया मोड़ से लेकर समसपुर टी प्वाइंट तक नैशनल हाइवे पर एक कतार में ट्रैक्टर खडे किए। उसके बाद 11 बजे से ही किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और बाद में समस्पुर टी प्वाइंट से आगे चलकर धरने पर बैठ गये। जहां वक्ताओं ने जमकर सरकार को घेरा और नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता सर्वजातीय फौगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप 40 के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई ने संयुक्त रूप से की। 

इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि फौगाट खाप के स्वामी दयाल धाम में 28-29 फरवरी को धार्मिक उत्सव के कारण 27 तारीख के धरने को अब एक मार्च से शुरू किया जाएगा । वहीं 27 फरवरी को गांव समसपुर गांव में धरने को मजबूती एवं शांति पूर्वक  संचालन करने के इरादे से एक गांव स्तर की पंचायत करके उसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी। ट्रैक्टर परेड में आशा वर्कर यूनियन, व्यापारी संगठन,कर्मचारी एसोसिएशन एवं विपक्षी पार्टियों ने भी बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया। /26/02/2024