गांव चांदी में किसान जागरूकता शिविर आयोजित

गांव चांदी में किसान जागरूकता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरकोफैड द्वारा जिला के गांव चांदी में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 किसानों ने भाग लिया। इस शिविर में हरकोफैड की शिक्षा अधिकारी अर्चना ने किसानों को सहकारिता के बारे में पूर्ण जानकारी दी तथा उन्हें सहकारिता से जुडक़र अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

पशु विज्ञान केंद्र के डॉ. राजेंद्र सिंह ने किसानों को पशुपालन के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पशुपालन में नस्लों का चुनाव व नस्ल सुधार कार्यक्रम, नवजात पशु की देखभाल व खीस पिलाने का महत्व, पशुओं के लिए संतुलित आहार बनाने व खिलाने, आरामदायक गृह व्यवस्था व बीमारियों से बचाव के लिए मौसम के अनुसार प्रबंध व टीकाकरण के बारे में विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने पशु जीवन में साफ व स्वच्छ पानी का महत्व, खनिज मिश्रण खिलाने से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर में गाय पालन का किसानों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि प्राकृतिक खेती में इसका गोबर व मल मूत्र विशेष महत्व रखता है। इससे खेती में लागत को कम किया जा सकता है तथा आमदनी बढ़ाई जा सकती है। इस शिविर के आयोजन में गांव चांदी स्थित पैक्स ने विशेष सहयोग दिया।