किसानो व मिडिल क्लास को बजट से कुछ भी हासिल नही होगा: सचिन टंडन
लुधियाना: किसानो व मिडिल क्लास को बजट से भारी निराशा हुई, उन्हे एक बार फिर छला हुआ महसुस हो रहा है। उक्त कथन राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन टंडन ने बजट की घोषणा के बाद कहे।
टंडन ने कहा कि कैंद्र सरकार की तुगलकशाही नीतियों से पहले ही नौकरी पैशा, निम्न वर्ग छोटे व्यापारियों के काम धंधे पर बुरा असर पड़ रहा है। बजट मे बेरोजगारी,महिलाओं की सुरक्षा व स्मार्ट सिटी जैसे मुद्दे गायब हैं । आयकर की छूट मात्र छलावा है।
टंडन ने कहा कि बजट मे आम आदमी को अच्छे दिन लाने का वायदा कर बनी सरकार ने जनता के बुरे दिन लाने शुरू कर दिए हैं।
इस मौके उनके साथ सरबजीत सिंह, सुभाष चन्द्र टंडन, मुनीष आंगरा, बृजेश अरोड़ा, अश्वनी काका, सोनू कुमार, संजीव शर्मा, वरुण बवेजा, साहिल, रजिंद्र बिट्टू, परमिन्दर सिंह, सचिन खुराना, मनप्रीत सिंह आदि पदाधिकारी शामिल थे।
Raj Kumar Sharma 


