एमकेजेके में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला

एमकेजेके में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जाट शिक्षण संस्था के महासचिव नवदीप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में एमडीयू के निदेशक आईक्यूएसी डॉ. नरसिम्हन बी. उपस्थित रहे।

 

दूसरे सत्र में एमडीयू के डिजिटल एंड ऑनलाइन लर्निंग सेंटर के निदेशक डॉ. नसीब सिंह गिल ने स्किल्स फॉर फ्यूचर टीचिंग लर्निंग विषय पर वक्तव्य दिया। तृतीय सत्र में संस्कृत विभाग की प्रो. सुनीता सैनी ने इंडियन नॉलेज सिस्टम कंबाइनिंग विद मॉडर्न डिसिप्लिन्स विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों से आये 63 प्राध्यापकों ने भाग लिया।

 

प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. करिश्मा व डॉ. सीमा ने मंच संचालन किया। पुस्तकालयाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी समन्वयक उर्मिला राठी ने आभार व्यक्त किया।