पुलिस प्रशिक्षण परिसर में सुविधाएं होंगी उपलब्धः आईजी अशोक कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। सुनारियां स्थित पुलिस प्रशिक्षण परिसर में पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में सी-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें नव प्रशिक्षुओं एवं अधिकारियों के कल्याण, स्वच्छता एवं जीवन-यापन संबंधी परिस्थितियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परिसर में बड़े क्षमता वाले वाटर प्यूरीफायर की स्थापना, वाहन पार्किंग व्यवस्था का सुधार, परिसर में सुगम यातायात और अनुशासित व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों की पहचान व सीमांकन, क्वार्टरों में स्वच्छता एवं रखरखाव रखने, आवासीय क्वार्टरों में नियमित सफाई, कचरा निपटान, बिजली व प्लंबिंग मरम्मत के लिए विशेष स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हर आवासीय ब्लॉक में समर्पित कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, जो दैनिक समस्याओं की निगरानी करेंगे और उन्हें संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। आईजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे कल्याणकारी उपाय प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कर्मचारियों के मनोबल वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस बैठक में विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।