गुरुग्राम विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में उपलब्ध 51 स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 1637 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। नए शैक्षणिक सत्र 2023 -2024 के लिए दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अब यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 7 जुलाई  तथा पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पहले यूजी पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जून एवं पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की आखिरी तारीख 2 जुलाई थी। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जीयू के प्रवक्ता कपिल ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है। दाखिला संबंधी किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते हैं। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी  मेल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2023 -2024  के तहत जीयू में एम.फार्मा (फार्माकोलॉजी),फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, बीपीटी, एमपीटी (ऑर्थोपेडिक्स),कार्डियोथोरेसिक और पल्मोनरी डिसऑर्डर, एमपीटी (स्पोर्ट्स), एमएससी (एनवायरमेंटल साइंस), एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमबीए, एमबीए (इंटीग्रेटेड- 5 साल), एमबीए (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट), पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स एंड डिजिटल मार्केटिंग, एमकॉम, एमकॉम (इंटीग्रेटेड- 5 साल), एमए (इंग्लिश) प्रोफेशनल एंड (हिंदी) प्रोफेशनल, एमए (मास कम्युनिकेशन), एमएएमसी इंटीग्रेटेड (पांच वर्षीय), बीएससी एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम), एलएलबी, एमए (पॉलिटिकल साइंस), एमएससी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स), एमए एप्लाइड इकोनॉमिक्स स्पेशलाइजेशन इन फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस, एमए (पब्लिक पॉलिसी, एडमिनिस्ट्रेशन एंड गवर्नेंस) ,पीजी डिप्लोमा इन ब्लू इकोनॉमी, एमएससी साइकोलॉजी, पैरामेडिकल क्षेत्र से संबंधित डीएमएलएस, डीओटीटी, डीएमआरआईटी, बीएमएलएस, बीओटीटी, बीएमआरआईटी, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, बीए इन लग्जरी मैनेजमेंट, इंटरनेशनल कुलिनरी आर्ट्स, बैचलर इन डिजाइन एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा, जापानी लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।