कला इतिहास पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग में बुधवार को कला इतिहास के विषय बारे विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतिष्ठित कला इतिहासकार प्रो. नुजहत काजमी ने बतौर वक्ता यह व्याख्यान देते हुए कला इतिहास के महत्व के साथ-साथ विख्यात कलाकारों का जीवन, कला शिक्षा, कलाकृतियों के महत्व बारे विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
प्रो. काजमी ने विद्यार्थियों को कलाकारों की कृतियां का अवलोकन करने, निरीक्षण एवं प्रशिक्षण करने के साथ ही तकनीकी व विषयवस्तु के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कला इतिहास की ऐतिहासिक समृद्धि की उपयोगिता विद्यार्थियों के साथ साझा की।
दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष संजय कुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और व्याख्यान की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता का परिचय दिया। उन्होंने मुख्य वक्ता को विभाग की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
