‘गेटिंग जॉब रेडी’ विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

‘गेटिंग जॉब रेडी’ विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में- गेटिंग जॉब रेडी विषय पर एक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इमसॉर की प्रोफेसर एवं सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में कहा कि बेहतर करियर निर्माण के लिए विद्यार्थी अपने कौशल में अभिवृद्धि करें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने करियर निर्माण में कौशल की महत्ता से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्षा डा. पूजा सुनेजा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और जीवन में कौशल की महत्ता को महत्वपूर्ण बताया। प्राध्यापक डा. राजीव कुमार कपूर ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। इस दौरान डा. अनीता सहित विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।