वर्ल्ड सस्टेनेबल एनर्जी डे पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में वर्ल्ड सस्टेनेबल एनर्जी डे के अवसर पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र यादव ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि सतत ऊर्जा स्रोत से ही सतत विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सस्ती व सतत ऊर्जा की आपूर्ति किसी भी देश की तरक्की के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है। परंपरागत ऊर्जा के स्रोत सूखते जा रहे हैं। इसलिए ज़रूरी है कि ऊर्जा के नए स्रोत विकसित किए जाए जो पर्यावरण हितैषी भी हों।
पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. राजेश धनखड़ ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए वर्ल्ड सस्टेनेबल एनर्जी डे की महत्ता पर प्रकाश डाला। डा. सुनील कुमार ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। डा. रचना भटेरिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रो. जे. एस. लौरा, डा. मीनाक्षी नांदल, डा. गीता समेत विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 


