कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल तनेज़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनएसएस इकाइयों द्वारा एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न : रोकथाम और निपटारा विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न अवांछनीय यौन व्यवहार वाले मौखिक या शारीरिक आचरण को कहते हैं जिसके परिणामस्वरूप किसी व्यक्ति के कामकाज में अनुचित हस्तक्षेप होता है या फिर काम का माहौल भयपूर्ण, शत्रुतापूर्ण या अपमानजनक बन सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न महिलाओं के लिए रोज़ाना की सच्चाई बन चुकी है। यौन उत्पीड़न के शिकार व्यक्ति पर इसका गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जो कर्मचारी यौन उत्पीड़न का शिकार होता है उसकी क्षमता के विकास की संभावनाएं बहुत कम हो जाती है। 
प्राचार्य डॉ अनिल तनेज़ा ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए अधिकारो को समझना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ अंजू देसवाल, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी ,डॉ परवीन शर्मा , डॉ सुमित कुमारी दाहिया , डॉ हर्षिता , डॉ परदीप डॉ प्रोमिला डॉ सन्दीप सभी स्टाफ सदस्य व सभी वॉलंटियर्स मौजूद रहे।