लर्निंग्स फ्रॉम भगवद गीता पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

लर्निंग्स फ्रॉम भगवद गीता पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में वीरवार को - बिल्डिंग एंड्यूरिंग हैप्पीनेस: लर्निंग्स फ्रॉम भगवद गीता विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एमडीयू की हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अंजलि मलिक ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि जीवन में आत्मिक खुशी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भगवद गीता में स्पष्ट कहा गया है कि खुशी बाहर से नहीं बल्कि भीतर से पाई जा सकती है। उन्होंने विज्ञान और आध्यात्मिकता के संबंध को रेखांकित करते हुए खुशी पाने का मूल मंत्र विद्यार्थियों के साथ साझा किया। डॉ. मलिक ने भौतिकवादी चीजों की जगह मन की खुशी को महत्वपूर्ण बताते हुए खुशी पाने के सही मार्ग से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

व्याख्यान कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमबीटी निदेशक डॉ. अमिता सुनेजा डंग ने स्वागत भाषण दिया और व्याख्यान की थीम पर प्रकाश डाला। डॉ. हरि मोहन ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रश्मि भारद्वाज समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।