विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर महिला विवि में विस्तार व्याख्यान आयोजित
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विवि के विधि विभाग की विधिक सहायता समिति द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बतौर वक्ता, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ वरुणा तहलान दहिया ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समकालीन प्रासंगिकता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। विधि विभाग की अध्यक्षा डॉ सीमा दहिया ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ अलका भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभाग की लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया और उनके सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक मौजूद रहे।
Girish Saini 


