द प्रॉब्लम ऑफ माइनॉरिटीज इन बांग्लादेश विषयक विस्तार व्याख्यान 21 को
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ, लोक प्रशासन विभाग और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जनवरी को- द प्रॉब्लम ऑफ माइनॉरिटीज इन बांग्लादेश विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शोध पीठ के निदेशक प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि हरियाणा साहित्य अकादमी, पंचकूला के निदेशक प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह व्याख्यान कार्यक्रम स्वराज सदन में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
