लाइब्रेरी ऑपरेशन्स पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

लाइब्रेरी ऑपरेशन्स पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में लाइब्रेरी ऑपरेशन्स: द इनविज़िबल हीरोज़ ऑफ नॉलेज वर्ल्ड विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।

विवेकानंद पुस्तकालय की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा देसवाल ने बतौर मुख्य वक्ता, अपने संबोधन में पुस्तकालय के कार्य-प्रवाह की गहराई से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसी पुस्तक के शीर्षक के सुझाव से लेकर उसके कैटलॉगिंग, क्लासिफिकेशन, प्रोसेसिंग और अंततः शेल्फ तक पहुंचने की यात्रा पूरी होती है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी सिर्फ किताबें रखने की जगह नहीं है, बल्कि ज्ञान के समुद्र तक पहुँचाने वाला पुल है।

विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कादयान ने स्वागत संबोधन किया। इस दौरान प्रो निर्मल कुमार स्वैन, डॉ अनिल कुमार सिवाच सहित शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।