पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन के विशेषज्ञों ने किया विद्यार्थियों से संवाद

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक विशेष संवाद श्रृंखला के तहत कुरुक्षेत्र विवि के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिंदर चंद तथा जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से प्रो. इनायत जैदी ने विद्यार्थियों से संवाद किया।
प्रो. मोहिंदर चंद ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय पर्यटन की भूमिका और इसके विकास में युवाओं की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को पर्यटन नीति, गंतव्य प्रबंधन, ग्रामीण पर्यटन एवं विरासत पर्यटन जैसे उभरते क्षेत्रों की जानकारी दी। उन्होंने एनईपी-2020 के तहत कौशल-आधारित शिक्षा एवं उद्योग-संयोजन की महत्ता पर बल दिया।
प्रो. इनायत जैदी ने होटल और पर्यटन उद्योग में डिजिटलीकरण, ईको-फ्रेंडली ट्रैवल, अनुभवात्मक पर्यटन और गिग इकोनॉमी जैसे समकालीन रुझानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और टेक-इनेबल्ड सेवाएं आतिथ्य क्षेत्र का भविष्य गढ़ रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को रिसर्च, स्टार्टअप्स, और उद्यमिता के अवसरों को पहचानने व अपनाने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने दोनों प्रख्यात शिक्षाविदों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे संवाद विद्यार्थियों को उद्योग की व्यवहारिक समझ देते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं।