युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित

युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला इकाई द्वारा सोमवार को प्रदेश कार्यालय "मंगल कमल" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के संघर्ष, समर्पण और देश को नई दिशा देने वाले नेतृत्व की प्रेरक झलक पेश की गई है।

प्रदर्शनी के उद्घाटन व अवलोकन उपरांत सांसद जांगड़ा ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत मे हुए बदलाव -आर्थिक मजबूती, आत्मनिर्भरता और वैश्विक मंच पर भारत की पहचान को विस्तार से दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्टार्टअप्स और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे क्षेत्रों में हुई ऐतिहासिक उपलब्धियां प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण हैं।

प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक ने कहा कि प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी का आयोजन सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों को रेखांकित करता है और नागरिकों को सेवा, स्वच्छता और विकास के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करता है। जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं को संघर्ष से सफलता तक की प्रधानमंत्री की यात्रा से सीखने और देश के विकास में योगदान देने का संदेश देती है। इस दौरान नागेंद्र शर्मा, पंकज भारद्वाज, उदयभान, नितिन जैन, हरिओम भाली, अनीता बुधवार सहित अन्य मौजूद रहे।