दोआबा कालेज के जर्नालिज्म के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

दोआबा कालेज के जर्नालिज्म के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन
दोआबा कालेज के मेधावी विद्यार्थी भावेश, भूमिका, अमरदीप एवं विधि । 

जालन्धर, 30 अप्रैल, 2025: दोआबा कॉलेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के जर्नालिज्म के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की समैस्टर की परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । 

बी.ए. जेएमसी समैस्टर-2 के विद्यार्थी भावेश महाजन ने 8.11 सीजीपीए अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में दूसरा, समैस्टर-4 की भूमिका ने 745 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।  इसी तरह एमए जेएमसी समैस्टर-4 की विधि ने 1244 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में दूसरा तथा समैस्टर-2 के कर्नल डॉ. अमरदीप सिंह ने 8.17 सीजीपीए अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में पाँचवा स्थान प्राप्त किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों, इनके अभिभावकों, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा, डॉ. प्रिया चोपड़ा व प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कॉलेज का पोस्ट ग्रैजुएट जर्नालिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग क्षेत्र का अग्रणी विभाग है जिसको भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कम्यूनिटी रेडियो राबता 90.8 मैगाहट्स प्रदान किया गया है तथा कॉलेज के पूर्व नामवर विद्यार्थी श्री यश राज चोपड़ा के नाम पर हाईटेक स्टूडियो की स्थापना की गई है जहाँ पर जर्नालिज्म के विद्यार्थियों को प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के बारीकियों के बारे में विधिवत रूप से सिखलाई दी जाती है जिसके कारण इस विभाग के विद्यार्थी बढ़िया प्रदर्शन कर पाते हैं ।