दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल  के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल  के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
दोआबा कॉलेजिएट सी. सैक. स्कूल के  मेधावी विद्यार्थी।

जालन्धर: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में 10+2 बोर्ड की परीक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। 

10+2 नॉन मेडीकल के विद्यार्थियों - आदित्य कुमार ने 500 में से 461 अंक व 92.2 प्राप्त कर स्कूल में पहला, नितिश ठाकुर ने 459 अंक व 91.8 प्राप्त कर दूसरा व गुरप्रीत सिंह ने 416 अंक व 83.2 प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 10+2 मेडीकल के विद्यार्थियों - शोभित ने 418 अंक व 83.6 प्राप्त कर पहला, सपना ने 415 अंक व 83 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा व सरनदीप भट्टी ने 397 अंक व 79.4 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। 10+2 कार्मस के विद्यार्थियों - सुखबीर सिंह ने 454 अंक व 90.8 प्राप्त कर स्कूल में पहला, खुशबु ने 451 अंक व 90.2 प्राप्त कर दूसरा व गारगी ने 433 अंक व 86.6 प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

10+2 आर्टस के विद्यार्थियों - हरमनदीप कौर ने 500 में से 402 अंक  प्राप्त कर स्कूल में पहला, रतन कुमार ने 387 अंक प्राप्त कर दूसरा व नंदनी ने 357 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों, इनके अभिभावकों और डा. विनीत मेहता-इंचार्ज, दोआबा कॉलेजिएट सी. सैक. स्कूल व प्राध्यापकों को इस उपलब्धी के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज सदैव ही विद्यार्थियों को बढिय़ा इन्फ्रासट्रक्चर व सहूलतें प्रदान करता है ताकि वह बढिय़ा प्रदर्शन कर सकें। इस सत्र से स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को स्वीमींग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, फुटबाल व क्रिकेट की विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।