बीपीएड, डीपीएड व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 19 मई से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की बीपीएड और डीपीएड-दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा तीसरे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 19 मई से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।