जनता का संकल्प पानी चाहिए नलके का और विधायक हो हल्के काः एक्स सीपीएस रणसिंह मान

जनता का संकल्प पानी चाहिए नलके का और विधायक हो हल्के काः एक्स सीपीएस रणसिंह मान

चरखी दादरी, गिरीश सैनी। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी चाहिए नलके का और विधायक हो हल्के का। इसके अलावा किसान को पर्याप्त बिजली सप्लाई, खाद की उपलब्धता, एमएसपी की गारंटी के साथ गैर जरूरी पोर्टल से छुटकारा चाहिए। ये कहना है हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान का। 

रणसिंह मान किसान कांग्रेस द्वारा मोड़ी गांव में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आम आदमी जी का जंजाल बन चुकी स्कीमों से दुखी है। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार जनता को उलझाने व ठगने में माहिर है। उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे ठगबंधन से मुक्ति मिलेगी। आमजन को राहत देने का काम केवल कांग्रेस कर सकती है।

 

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव मान ने कहा कि नेताओं की बजाए जनता की गारंटी भारी है। सर्वे में लोग जिसकी जीत बताते हैं, उसे जिताने का माद्दा भी रखते हैं। वहीं नेताओं की गारंटी राज आने के बाद अमल में आती है। उन्होंने कहा कि जन साधारण को निसंकोच अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्पष्ट कहना चाहिए कि उनके हल्के से कौन उम्मीदवार जीत का दावेदार है।

 

अपने संबोधन में किसान नेता राजू मान ने भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये मात्र एक चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को 13 महीने चले किसान आंदोलन के दौरान एक बार भी जनता की याद नहीं आई। अब केवल नये प्रपंच रच लोगों को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है और चुनाव में गठबंधन सरकार से चुन-चुन कर बदला लेगी।

 

इस दौरान पूर्व सरपंच अमरजीत जांघू,  पूर्व सरपंच राजेंद्र फौगाट, पूर्व सरपंच अभयराम, मास्टर बनवारी लाल श्योराण, छाजू राम जांघू, छत्र सिंह, रमेश कुमार, लीलाराम, सतबीर सांगवान, जगमाल डूडी, सुरेश कुमार, रमेश नंबरदार, सोमबीर फोगाट, सुरेंद्र धवन, विजय डूडी, सूरत सिंह डूडी, दयानंद खनगवाल, ताराचंद, डॉ धर्मबीर जांघू, अत्तरसिंह रंगा, सूबेदार रामकिशन डूडी, अंकुर फोगाट, शेर सिंह फोगाट, रतिराम ठेकेदार, राजपाल जांघू, अशोक, संदीप जांघू, विक्की डूडी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।