25 मई को लोकसभा आम चुनाव में प्रत्येक मतदाता करें मतदानः उपायुक्त अजय कुमार
जिला में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जारी है स्वीप अभियान।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने मतदाताओं का आह्वान किया है कि वे आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में 25 मई को होने वाले मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें। यदि किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में किसी कारणवश अभी तक नाम दर्ज नहीं हो पाया है, तो वे 26 अप्रैल 2024 तक नई वोट बनवाने के लिए आवेदन करें।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह की देखरेख में संबंधित विभागों द्वारा लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जहां प्रातःकालीन सभाओं में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं अभिभावकों के साथ जूम बैठक आयोजित कर उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नियमित रूप से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है। विशेषकर छात्राओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कन्या विद्यालयों तथा कन्या महाविद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
Girish Saini 


