लोकसभा आम चुनाव में मतदान के लिए हर मतदाता को किया जा रहा है जागरूकः उपायुक्त अजय कुमार
स्वीप अभियान के तहत लगातार गतिविधियों का आयोजन।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के दृष्टिगत जिला में मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी है। स्वीप अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों से मतदाताओं को एक-एक वोट का महत्व समझाकर प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अजय कुमार ने कहा कि विभिन्न विभागों के अलावा विभिन्न संस्थाएं भी स्वीप अभियान को आगे बढ़ा रही है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला के गांव माड़ौधी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि स्वीप के तहत गांव सुंडाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं की सेल्फी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बेहतर भारत के लिए मतदान करने का संदेश दिया गया। छात्राओं ने लघु नाटिका तथा स्लोग्नों के माध्यम से हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाया है। छात्राओं ने लोकतंत्र की क्या पहचान सभी मतदाता करें मतदान, अच्छे नागरिक की पहचान-वोट डालकर बनें महान, वोट हमारा है अनमोल-कभी न लेंगे इसका मोल, पहले मतदान-फिर जलपान, लोकतंत्र की यही पहचान-प्रलोभन रहित करो मतदान, छोड़ो अपने सारे काम-पहले करो मतदान, न जात पे ना धर्म पे-बटन दबेगा कर्म पे, जन-जन का ये मान है-वोट हमारी शान है आदि स्लोग्नों के माध्यम से प्रत्येक मत के महत्व को समझाते हुए हर मतदाता से मतदान करने की अपील की।
स्वीप के तहत जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच 21 अप्रैल को होगा क्रिकेट मैचः एडीसी वैशाली सिंह
अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा है कि उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप अभियान की निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थाओं, कार्यालयों में मतदाता शपथ की गतिविधियां आयोजित की जा चुकी है तथा साइकिल रैली के माध्यम से भी शहर वासियों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया है। इसी कड़ी में 21 अप्रैल को स्थानीय रेड बॉल क्रिकेट मैदान में जिला प्रशासन एवं मीडिया के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इस क्रिकेट मैच के माध्यम से भी मतदाताओं तक मतदान के महत्व को बताते हुए प्रत्येक मतदाता को आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा