हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार अभियान आयोजित

हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार अभियान आयोजित

सांपला, गिरीश सैनी। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय सांपला में हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन योग क्लब की नोडल अधिकारी डॉ अंकिता बेनीवाल की देखरेख में किया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जिस बीमारी का समाधान दवा से नहीं हो सकता, हम योग से उस पर काबू पा सकते हैं। इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा विद्यार्थी भाग ले रहे हैं । डॉ अंकिता बेनीवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि जिस प्रकार सूर्य का प्रकाश जरूरी है, उसी प्रकार योग भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। भूगोल विभाग की प्राध्यापिका निधि ने विद्यार्थियों को 15 मिनट में 12 सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।