हर पात्र व्यक्ति मानवता के कल्याण के लिए करें रक्तदान: चेयरपर्सन प्रियंका
रेडक्रॉस भवन में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अस्पताल कल्याण समिति की चेयरपर्सन एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की धर्मपत्नी प्रियंका ने कहा कि समाज में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए हर पात्र व्यक्ति रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहे। रक्तदान से एकत्रित रक्त को जरूरतमंद व्यक्तियों को देकर उनकी बहुमूल्य जिंदगी बचाने का पुण्य कार्य किया जाता है। रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। इससे जरूरतमंद व्यक्ति को नई जिंदगी मिलती है।
अस्पताल कल्याण समिति की चेयरपर्सन प्रियंका ने स्थानीय रेडक्रॉस भवन में जिला रेडक्रॉस समिति एवं राष्ट्र देवो भव: मिशन के साझा प्रयास से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए आह्वान किया कि वे मानवता के कल्याण के इस कार्य में बढ़चढक़र योगदान दें। जिला रोहतक रक्तदान के क्षेत्र में राज्य भर में एक अलग पहचान रखता है, जहां पीजीआई ब्लड बैंक की टीम द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से हजारों यूनिट एकत्रित किया जाता है।
उन्होंने सामाजिक संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि इन्ही संस्थाओं के सहयोग से थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक युवाओं ने अस्पताल कल्याण समिति की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की व रेडक्रॉस की गतिविधियों का गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।
इस दौरान फर्स्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करने वाले एवं आईटीआई से भी 50 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया और नियमित रक्त दाता बनने के लिए संकल्प लिया।
राष्ट्र देवो भव: मिशन के संचालक बाबा सुखा शाह ने अस्पताल कल्याण समिति की चेयरपर्सन प्रियंका को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त रेडक्रॉस समिति से प्रीति, आशीष, तान्या सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Girish Saini 

