एमडीयू के विभिन्न पीजी कोर्सों, एलएलबी आनर्स व बीपीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 14 जुलाई से शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2024-2025 में पीजी पाठ्यक्रमों, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम तथा बीपीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 14 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-बॉटनी, जूलॉजी, एनवायरमेंट साइंस, एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, फूड टेक्नोलॉजी तथा मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रो. तनेजा ने बताया कि 14 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमबीए, एमबीए-बिजनेस साइकोलोजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 14 जुलाई को अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमएससी-फोरेंसिक साइंस, एमकॉम तथा एमए-समाजशास्त्र पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव ने बताया कि 15 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-केमिस्ट्री की प्रवेश आयोजित की जाएगी। दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी-गणित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमएससी- फिजिक्स, एमए-मनोविज्ञान तथा एमए-गाइडेंस एंड काउंसलिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
16 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए-राजनीति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव ने बताया कि 17 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए-भूगोल, बीपीएड, एमपीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए-रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, एमए-अर्थशास्त्र, एम.लिब साइंस, एमए-फाइन आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग), एमए-एजुकेशन, एमए-म्यूजिक वोकल, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार इत्यादि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमए-योग विज्ञान पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
18 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए-हिन्दी, एम.फार्मेसी-इंडस्ट्रियल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलोजी, फार्माकोग्नोसी, ड्रग रेगुलेटरी एफेयर्स की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमसीए, एमएससी-कंप्यूटर साइंस, एमएससी-कंप्यूटर साइंस (डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग), एमए-हिन्दू स्टडीज पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 18 जुलाई को अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमए-अंग्रेजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
City Air News 


