रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
छात्रों को दिए संचार, नेतृत्व, प्रस्तुति कौशल, साक्षात्कार तैयारी आदि के टिप्स।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल, सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी और सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स द्वारा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो एस.सी. मलिक ने इस प्रशिक्षण को शैक्षणिक ज्ञान को उद्योग से संबंधित कौशल के साथ जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण बताया। सीसीपीसी निदेशिका प्रो दिव्या मल्हान ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों के संज्ञानात्मक कौशल, अनुभव आधारित सीखने और कार्यस्थल अनुकूलन क्षमता को बढ़ाना था। उपनिदेशिका प्रो सविता राठी ने कार्यक्रम की व्यवस्थित रूपरेखा की सराहना की। सीएमबीटी के निदेशक डॉ. हरी मोहन और सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स की निदेशक डॉ. महक डांगी ने इस प्रशिक्षण की महत्वाकांक्षी क्षमता पर जोर दिया।
महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मास्टर ट्रेनर विनीत मेहता ने छात्रों को संचार, नेतृत्व, प्रस्तुति कौशल, साक्षात्कार तैयारी, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सघन सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण दिया। छात्र नचिकेता, मुस्कान, अल्का और हिमांशी ने बताया कि कार्यक्रम से उनके आत्मविश्वास, पेशेवर शालीनता और करियर की तैयारी में स्पष्टता बढ़ी है।
Girish Saini 

