विभिन्न ट्रेड की रिक्तियों के लिए रोजगार मेला आजः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

लगभग 8 कंपनियां भाग लेंगी।

विभिन्न ट्रेड की रिक्तियों के लिए रोजगार मेला आजः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा 17 अप्रैल को प्रात: 9 बजे राजकीय आईटीआई रोहतक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 8 कंपनिया भाग लेंगी। मेले में रोहतक तथा आसपास के जिलों में स्थित पॉलिटैक्रिक व आईटीआई के डिप्लोमाधारी जो नौकरी के इच्छुक है, भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय को आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल, वैल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रिकल, 12वीं, स्नातक, बीसीए, बीबीए, स्नातकोत्तर, एमबीए व एमसीए आदि ट्रेड की रिक्तियां प्राप्त हुई है। इस मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाना होगा।