रोजगारपरक कौशल आज समय की जरूरत हैः प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ
जेनेटिक्स विभाग में एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स कार्यशाला प्रारंभ।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में सोमवार को कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में- एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स विषयक सात दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।
जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि रोजगारपरक कौशल आज समय की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने कौशल को निरंतर विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि साथ ही विद्यार्थी अपने ज्ञान और तकनीकी कौशल को भी अपडेट रखें।
महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम, नंदी फाउंडेशन के संदीप ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यशाला में विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल की महत्ता से अवगत कराया और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल बढ़ाने के तौर-तरीकों बारे व्यावहारिक जानकारी दी। प्राध्यापक डॉ. एस.के. तिवारी इस कार्यशाला का समन्वयन कर रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ. रितु यादव, डॉ. नीलम सहरावत व डॉ. मुकेश तंवर ने आयोजन सहयोग दिया। इस कार्यशाला में एमएससी जेनेटिक्स के फाइनल वर्ष के विद्यार्थी एवं शोधार्थी भाग ले रहे हैं।
Girish Saini 

