रोजगार योग्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम में निखर रही विद्यार्थियों की क्षमता

रोजगार योग्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम में निखर रही विद्यार्थियों की क्षमता

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी (सीएमबीटी), सेंटर फॉर  बायोइनफॉर्मेटिक्स तथा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की साझेदारी में आयोजित रोजगार योग्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की पेशेवर क्षमताओं को निखार कर उन्हें आधुनिक उद्योग की मांगों के अनुकूल तैयार किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमबीटी के निदेशक डॉ. हरि मोहन और बायोइनफॉर्मेटिक्स केंद्र की निदेशक डॉ. महक दांगी ने किया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल शैक्षणिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि पेशेवर कौशल, संचार क्षमता और नेतृत्व गुण भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मास्टर ट्रेनर विनीत मेहता ने जीवन कौशल, प्रभावी संचार, प्रस्तुति तकनीक, साक्षात्कार तैयारी, नेतृत्व विकास और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक और व्यावहारिक सत्र संचालित किए। प्रशिक्षण सत्रों में भावनात्मक बुद्धिमत्ता, कार्यस्थल अनुकूलन, लक्ष्य-संयोजन सोच और रणनीतिक संचार जैसे आवश्यक कौशलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान फैकल्टी समन्वयक डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमिता, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. रश्मि भारद्वाज मौजूद रहे।