यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के पूर्व छात्र स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के पूर्व छात्र स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रोहतक, गिरीश सैनी। चुरू में जगुआर विमान दुर्घटना में शहीद हुए यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के पूर्व छात्र स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिन्धु को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिन्धु ने वर्ष 2008 में इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी।

 
शोक सभा के दौरान समस्त विद्यार्थी, शिक्षक एवं स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिन्धु ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा।