सुविख्यात कवि मोहन सपरा को दिया जाएगा श्री सतपाल-शकुन्ता डावर स्मृति-सम्मान 2021 

मोहन सपरा के अब तक कई काव्य संग्रह हो चुके हैं प्रकाशित  

सुविख्यात कवि मोहन सपरा को दिया जाएगा श्री सतपाल-शकुन्ता डावर स्मृति-सम्मान 2021 

लुधियाना, 7 जनवरी, 2022: सुविख्यात कवि मोहन सपरा को श्री सतपाल-शकुन्ता डावर स्मृति - सम्मान 2021 दिया जाना निश्चित हुआ है।  
जालंधर निवासी मोहन सपरा  को यह सम्मान 9 जनवरी को लुधियाना में दिया जाएगा।  यह समारोह 1020, सेक्टर 39, अर्बन एस्टेट, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में दोपहर 2 बजे होगा।  इस कार्यक्रम के निवेदक प्रीत साहित्य सदन एवं डॉ संजीव डावर तथा दावार परिवार हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनूप कुमार (प्रिंसिपल, केआरएम डीएवी कॉलेज, नकोदर) करेंगे जबकि शुभाशीष डॉ सतीश वात्स्यायन (सचिव, आर्य कॉलेज मैनेजमेंट कमिटी) देंगे। 
मोहन सपरा के अब तक कई काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, जिन में `आदमी ज़िंदा  है' बरगद को काटते हुए देखना', काले पृष्ठों पर उकरे शब्द' व `समय की पाठशाला में' शामिल हैं। 
इसके अतिरिक्त वे कई पुस्तकों का सम्पादन भी कर चुके हैं।  
अब तक वे विभिन्न सरकारी व अर्ध-सरकारी साहित्यक व सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं।  वर्ष 2015 में भाषा विभाग पंजाब द्वारा पांच लाख रूपए की धनराशि सहित `शिरोमणि हिंदी साहित्यकार' का पुरस्कार भी उन्हें दिया जा चुका है।  
दूरदर्शन व आकाशवाणी जालंधर के अनेकों कार्यक्रमों का वे हिस्सा बन चुके हैं।  दैनिक समाचार-पत्रों व साहित्यक पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर छप चुके हैं, और यह सिलसिला अभी भी जारी है।  
साहित्य के अतिरिक्त उन्हें अध्यापन का भी 34 वर्ष का अनुभव है।