प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी डॉ जगबीर राठी को दिया जाएगा ‘लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’

प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी डॉ जगबीर राठी को दिया जाएगा ‘लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के निदेशक युवा कल्याण तथा प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी डॉ जगबीर राठी को सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए ‘लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’ दिया जाएगा। 

इस आशय की घोषणा मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने टैगोर सभागार में आयोजित किए जा रहे यूनिफ़ेस्ट 2023 के समापन सत्र में की। कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि डॉ जगबीर राठी ने विश्वविद्यालय को सांस्कृतिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्रदान की है। युवा शक्ति को सांस्कृतिक क्षमता संवर्धन के ज़रिए डॉ राठी ने नई ऊर्जा प्रदान की है। 

कुलपति प्रो राजबीर सिंह तथा विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ शरणजीत कौर ने डॉ राठी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह अवार्ड फ़रवरी माह में एमडीयू में आयोजित किए जाने वाले नॉर्थ वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फ़ेस्टिवल के समारोह में प्रदान किया जाएगा। 

ग़ौरतलब है कि डॉ जगबीर राठी ने 13 नवंबर 1990 को विश्वविद्यालय के छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय में बतौर यूथ वेलफ़ेयर सुपरवाइज़र अपना करियर प्रारंभ किया था। संप्रति, वो युवा कल्याण निदेशक है। बतौर हरियाणवी कवि, उपन्यासकार, हास्य कलाकार, गायक तथा फ़िल्म मेकर डॉ जगबीर राठी ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।