पात्र विवि अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों ने सेवा-सुरक्षा मुद्दा विधानसभा में उठाने को लेकर विधायक बतरा को ज्ञापन सौंपा
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सरकारी विवि में कार्यरत पात्र अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों की सेवा-सुरक्षा को लेकर हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को अवगत कराया कि हरियाणा के सरकारी विवि में लगभग 1400 अनुबंधित सहायक प्राध्यापक वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें से लगभग 700 पात्र अनुबंधित शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने 15 अगस्त 2024 तक 5 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है और सेवा-सुरक्षा के पूर्णतः पात्र हैं।
हुकटा प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पिछले शीतकालीन सत्र (2024) में तथा भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विवि के अनुबंधित शिक्षकों को सेवा-सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया था। इसके उपरांत शिक्षा विभाग द्वारा सेवा-सुरक्षा विधेयक का मसौदा लगभग अंतिम चरण तक तैयार कर लिया गया था, किंतु अन्य विभागों के अधीन विवि से अंतिम समय में जानकारी मांगे जाने के कारण विधेयक लाने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक बतरा से आग्रह किया कि वे शीतकालीन सत्र में सदन में ये सवाल उठाएं कि विवि के अनुबंधित शिक्षकों के लिए सेवा-सुरक्षा विधेयक कब तक लाया जाएगा।
विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि उन्होंने एवं नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पिछले शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विवि के अनुबंधित शिक्षकों को कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर्स तर्ज पर ही जॉब सिक्योरिटी देने का आश्वासन दिया था। विधायक बतरा ने कहा कि वे सत्र के दौरान सदन में विवि के अनुबंधित शिक्षकों से संबंधित विधेयक में हो रही देरी पर सरकार से सवाल करेंगे तथा मांग करेंगे कि इन अनुबंधित शिक्षकों को उनकी योग्यता एवं नियुक्ति प्रक्रिया के आधार पर नियमित होने तक शीघ्र एवं समयबद्ध ढंग से जॉब सिक्योरिटी प्रदान की जाए। हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार, सुमन रंगा, नीतू, कोमल, रमणी, सुमन श्योराण, अमित मलिक, पुलकित, रवीश राठी व विश्वास आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 


