प्रकृति और मातृत्व के पोषण और सम्मान का प्रतीक है एक पेड़ मां के नाम अभियानः आर्किटेक्ट मोतीराम
रोहतक, गिरीश सैनी। एक पेड़ मां के नाम अभियान को मूर्त रूप देते हुए शहर के नामी आर्किटेक्ट मोतीराम सैनी ने अपनी दिवंगत माता कृष्णा देवी के नाम से कृष्णा वाटिका बनाकर परिवार सहित पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ये अभियान प्रकृति और मातृत्व के पोषण और सम्मान का प्रतीक है।
आर्किटेक्ट मोतीराम सैनी ने कहा कि आज तेजी से प्रदूषित हो चुके पर्यावरण को संरक्षित करने का एकमात्र रास्ता पौधारोपण ही है। उन्होंने बताया कि नंद कॉलोनी स्थित उनकी मां के नाम से बनाई गई इस वाटिका में जहां दर्जनों फलदार पेड़ लगाए गए हैं, साथ ही फूलों के पौधे लगाकर इसे एक सुंदर बगिया का रूप दिया जाएगा, ताकि धर के बड़े बुजुर्गों की ये यादगार स्थली महकती रहे। इस दौरान राजबाला, आर्किटेक्ट मनदीप, सुमन, प्रीति, खुशी, तनिक्षा, टिकांश व हरीतेज मौजूद रहे।
Girish Saini 

