एमडीयू के आठ शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

एमडीयू के आठ शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड और शोध समिति की अनुशंसा पर आठ शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में फार्मास्यूटिकल साइंसेज से शिल्पी अरोड़ा व वंदना सिंह, आईएचटीएम से राकेश, जूलॉजी से सुप्रिया, राजनीति विज्ञान से ज्योति, इतिहास से कोमल, हिन्दी से प्रियंका तथा गणित से ममता कुमारी शामिल हैं।