शिक्षा भारती में दशहरा उत्सव आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी । शिक्षा भारती विद्यालय रामनगर शाखा में सोमवार को दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। वंदना सभा के दौरान कक्षा चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों ने रामलीला मंचन के तहत सीता हरण और रावण वध का दृश्य प्रस्तुत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांडिया नृत्य का आनंद भी उठाया। प्राचार्य ममता भोला ने विजयदशमी पर्व का महत्व बताते हुए उसके पीछे की पौराणिक मान्यताओं के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों को अपने मन के अंदर छिपे विकारों रूपी रावण को नष्ट करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुरानी आईटीआई मैदान में बने हुए रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले भी दिखाए गए। विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी।
Girish Saini 


