रोहतक में विभिन्न स्थानों पर उल्लास के साथ मनाया गया दशहरा

बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन देखने उमड़े शहरवासी।

रोहतक में विभिन्न स्थानों पर उल्लास के साथ मनाया गया दशहरा
रोहतक के वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों में तीर कमान से तीर छोड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। साथ में रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा भी मौजूद रहे। चित्रः गिरीश सैनी।

रोहतक, गिरीश सैनी। अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन पर्व दशहरा रोहतक में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।  हजारों की संख्या में शहर वासियों ने अलग-अलग स्थानों पर आयोजित रावण दहन एवं दशहरा मेला कार्यक्रमों में भाग लिया। रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों को देखने के लिए सुबह से ही शहरवासी उमड़ पड़े। पूजा करने के साथ-साथ बच्चों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी ने जमकर सेल्फी भी ली।

स्थानीय वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और भगवान राम का विजय तिलक किया। उन्होंने सभी नागरिकों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों में तीर कमान से तीर छोड़ा और रिमोट गन से अग्नि प्रज्वलित कर रावण दहन किया। इस दौरान रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा भी मौजूद रहे।

वहीं, स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में गर्दन घुमा कर आंखों से आग के शोले बरसाता हुआ दशमुखी रावण का पुतला आकर्षण का केन्द्र बना रहा। महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी के सानिध्य में समाजसेवी राजेश जैन ने भगवान राम चन्द्र का विजय तिलक किया। बुराई के प्रतीक पुतलों का दहन होते देख शहरवासियों ने खुशी मनाई। रंग बिरंगी आतिशबाजी से पूरा आकाश जगमग हो गया। जयश्री राम के नारों से पूरा शहर आकाश गूंज उठा।

पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन रामलीला, गौकर्ण डेरा स्थित सरोवर, वैश्य हाई स्कूल मैदान, गांधी कैंप व पटेल नगर में भी रावण दहन देखने के लिए नागरिकों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ी। दहन उपरांत लोगों मे मान्यता अनुसार पुतले की लकडियां लेने की होड़ लगी रही। मेले में लगे स्टालों पर भी जमकर खरीदारी हुई। बच्चों ने झूलों के अलावा गुब्बारे, तीर-कमान, हनुमान की गदा, मुखौटे सहित अन्य खिलौने खरीदे।

इसके अलावा, शहर के विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में भी बच्चों और युवाओं ने छोटे-छोटे रावण के पुतले बना कर सजाए और सायंकाल उसका दहन किया। इस दौरान दोपहर बाद से ही पूरे शहर में, विशेष रूप से रावण दहन स्थलों पर जाम की स्थिति बनी रही। सभी सड़कों पर दूर-दूर तक जनसैलाब नजर आया।