तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारों से गूंजा बीपीएसएमवी परिसर
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भगत फूल सिंह महिला विवि में एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ अर्चना मलिक ने बताया कि इस यात्रा में लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान तिरंगा पोस्टर मेकिंग का आयोजन भी किया गया।
तिरंगा यात्रा से पहले सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई। एनएसएस कोऑर्डिनेटर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सभी सम्मान पूर्वक अपने घरों पर या प्रतिष्ठानों पर स्थापित करें। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा विवि परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। इस दौरान विधि विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सीमा दहिया, एनसीसी इंचार्ज डॉ राजेश हुड्डा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


