स्वराज सदन भवन के निरीक्षण के दौरान कुलपति ने दिए साफ-सफाई और रखरखाव पर निर्देश

स्वराज सदन भवन के निरीक्षण के दौरान कुलपति ने दिए साफ-सफाई और रखरखाव पर निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को स्वराज सदन भवन का विस्तृत निरीक्षण कर यहां संचालित विभिन्न केंद्रों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं, कार्यप्रणाली और सुविधाओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया। इस दौरान कुलपति ने विशेष रूप से साफ-सफाई, रखरखाव और कक्षों के समुचित उपयोग पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।

कुलपति ने कहा कि विवि के सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक भवनों की स्वच्छता, सुव्यवस्था और नियमित रख-रखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई और रखरखाव से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने विभिन्न केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों से बातचीत कर उनकी आवश्यकता, चुनौतियों और कार्य योजनाओं की जानकारी भी ली।

 

इस दौरान कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, डीन पी एंड डी प्रो. प्रमोद कुमार, चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के निदेशक प्रो. संदीप मलिक तथा निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया भी मौजूद रहे।