समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है नशा: कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा 

बीएमयू में "डी-एडिक्शन अवेयरनेस प्रोग्राम एवं शपथ ग्रहण समारोह" आयोजित। 

समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है नशा: कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा 

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विवि में "डी-एडिक्शन अवेयरनेस प्रोग्राम एवं शपथ ग्रहण समारोह" का आयोजन किया गया। एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सहयोग से किया गया, जिसमें फिजियोथैरेपी, बीएएमएस तथा नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि नशा आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। नशे की लत युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्र के युवा नशे से ग्रस्त हो जाते हैं, उस राष्ट्र का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि समाज में भी जागरूकता फैलाएं।   कुलपति ने युवाओं से जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास को अपनाने की अपील की।

इस दौरान राजयोगी ब्रह्माकुमार पांडियामणि, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उमा सहित अन्य वक्ताओं ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और योग एवं ध्यान के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के उपाय साझा किए। अंत में उपस्थित जन ने नशामुक्त समाज की शपथ ली। इस दौरान राजयोगी ब्रह्माकुमार जयकुमार, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी, कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सोनिया सरोहा, मीनाक्षी मौउद रही। अंत में डी.एस.डब्लयू डॉ सुधीर मलिक ने आभार व्यक्त किया।