मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 3 ग्राम पंचायतों में 243 प्लॉटों के ड्रा निकालेः डीसी सचिन गुप्ता

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 3 ग्राम पंचायतों में 243 प्लॉटों के ड्रा निकालेः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जिला की तीन ग्राम पंचायतों में कुल 243 प्लॉटों का ड्रा निकाला गया। द्वितीय चरण में लाखनमाजरा खंड की ग्राम पंचायत खरैंटी, महम खंड की ग्राम पंचायतों गिरावड़ एवं खरकड़ा छाज्जाण में 243 प्लॉटों का ड्रा निकाला गया।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के द्वितीय चरण में प्रदेश के 15 जिलों की 145 ग्राम / महाग्राम पंचायतों में लगभग 9 हजार के 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट के आबंटन के लिए ड्रा निकाले गए। इसके तहत ग्राम पंचायत खरैंटी में 65, ग्राम पंचायत गिरावड़ में 101 एवं ग्राम पंचायत खरकड़ा छाज्जाण में 77 लाभार्थियों के प्लॉट के ड्रा निकाले गए।

 

उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा हर सर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से पात्र गरीब परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में 100-100 वर्ग गज के रिहायशी प्लॉट तथा महाग्राम पंचायतों में 50-50 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट दिए जा रहे है। इस दौरान डीडीपीओ राजपाल चहल, लाखनमाजरा के बीडीपीओ रोहन दहिया, महम के बीडीपीओ मुकुल दहिया, हाउसिंग फॉर ऑल से दिनेश सहित लाभार्थी मौजूद रहे।