डॉ. विनय सोफ्ट एआईफैक्टो के उप प्रधान बने
जालन्धर, 22 जनवरी, 2024: डॉ. विनय सोफ्ट प्रधान पीसीसीटीयू ने जानकारी देते हुए कहा कि कानपुर में हॉल ही में आयोजित एआईफैक्टो की 33वीं कॉन्फ्रैंस में उन्हें दूसरी बार एआईफैक्टो का उप प्रधान चयनित किया गया है ।
डॉ. विनय सोफ्ट ने इस मौके पर पंजाब एवं चण्डीगढ़ तथा देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रध्यापकों के उनमें विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह सदैव पूर्व की तरह प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं तथा लांबित माँगों के लिए पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे और शिक्षा एवं शिक्षकों के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे ।
City Air News 

