एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष बने डॉ. सुशील मेहता, लवप्रताप राणा प्रांत मंत्री निर्वाचित

एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष बने डॉ. सुशील मेहता, लवप्रताप राणा प्रांत मंत्री निर्वाचित

रोहतक, गिरीश सैनी। सत्र 2025- 26 के लिए छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरियाणा के प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुशील मेहता (अम्बाला) व प्रांत मंत्री लवप्रताप राणा (करनाल) निर्वाचित हुए हैं।

अभाविप के प्रांत कार्यालय (रोहतक) से चुनाव अधिकारी डॉ आनंद कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन दोनों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा। 23 जनवरी, 2026 को अंबाला में होने वाले 57 वें प्रांत अधिवेशन में ये दोनों अपना कार्यभार संभालेंगे।

मूल रूप से अम्बाला के रहने वाले डॉ. सुशील मेहता वर्तमान में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, मूल रूप से करनाल जिले के निवासी लवप्रताप राणा लाला मूलचंद महाविद्यालय, शाहबाद से एल.एल.बी. की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।