डॉ सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को दिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स

रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब, रोहतक और एएमएस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ सोनिया मलिक ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यक्रम में शिरकत की।
डॉ सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें विभिन्न करियर ऑप्शंस के लिए तैयारी करने के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स सीखने के लिए प्रेरित किया। डॉ मलिक ने विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टिप्स भी साझा किए।
इस दौरान इनर व्हील क्लब, रोहतक की अध्यक्ष डॉ कमलेश मलिक सहित डॉ किरण सोनी व शकुंतला मेहता मौजूद रही। एएमएस एकेडमी के निदेशक मनीष कुमार ने इस प्रेरणादायी सत्र के लिए आभार व्यक्त किया।