एशियन चैंपियनशिप फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम के कोच बने डॉ. संजीत

एशियन चैंपियनशिप फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम के कोच बने डॉ. संजीत

गोहाना, गिरीश सैनी। स्थानीय योगेश्वर दत्त कुश्ती अकादमी में कुश्ती कोच डॉ संजीत मलिक को भारतीय अंडर-15  एशियन चैंपियनशिप फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

डॉ संजीत मलिक ने बताया कि भारतीय अंडर-15  फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल तथा महिला कुश्ती टीम 5 से 8 जुलाई 2025 तक किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि योगेश्वर दत्त कुश्ती अकादमी के दो पहलवान, रोहित 62 किग्रा और सचिन 68 किग्रा भार वर्ग में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि खेल के प्रति जुनून रखने वाले डॉ. मलिक अकादमी में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं।