साइकिलिंग महिला वर्ग में डॉ. निधि ने बाजी मारी

साइकिलिंग महिला वर्ग में डॉ. निधि ने बाजी मारी

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। एमडीयू, रोहतक के सेक्टर-40, गुरुग्राम स्थित एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (एमडीयू–सीपीएएस) द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य एवं फिटनेस गतिविधियां आय़ोजित की गई। योग शिक्षक दीपक तंवर ने प्रतिभागियों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया और स्वास्थ्य जागरूकता व सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिशा सिवाच ने बताया कि स्किपिंग रोप प्रतियोगिता और 50 मीटर स्प्रिंट दौड़ में 55 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने कहा कि योग, खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियां न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि एकाग्रता, संज्ञानात्मक क्षमता और शैक्षणिक प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार लाती हैं।


विजेता विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्किपिंग रोप के पुरुष वर्ग में राहुल व महिला वर्ग में योगिता, 50 मीटर स्प्रिंट के पुरुष वर्ग में नितिन व महिला वर्ग में योगिता, शिक्षण वर्ग की साइकिलिंग में पुरुष वर्ग में डॉ. संदीप अग्रवाल व महिला वर्ग में डॉ. निधि तथा गैर-शिक्षण वर्ग में जितेंद्र प्रथम रहे।